गोड्डा, अप्रैल 20 -- गोड्डा। गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा गांव में के व्यक्ति के घर में शुक्रवार देर शाम चोरी की वारदात हुई है । बता दे की पथरा निवासी राजेंद्र साह के घर पर दो चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया , जहां चोरों के द्वारा सोने के जेवरात , नगद रुपए और कीमती सामान की चोरी कर ली गई । घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था , परिवार के लोग पथरा हटिया गए थे , जब वो लोग वापस लौटे तो घर का दृश्य देखकर दंग रह गए । उनके घर के दरवाजे के ताले टूटे दिखे और जब घर के अंदर घुसे तो देखा पूरा घर का सामन बिखरा पड़ा है , बक्सा के ताले टूटे हैं , सारा सामन तहस नहस किया हुआ था। घर के सभी कीमती सामान गायब थे । पीड़ित राजेंद्र साह ने बताया की उनके घर से करीब डेढ़ लाख की सोने की जेवरात , 50 हजार रुपए नगद और कीमती सामान पर चोरों ने हाथ ...