चंदौली, सितम्बर 17 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पीडीडीयू नगर पालिका अंतर्गत पथरा-कैथापुर मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है और गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी सड़क नहीं बनने से नाराज मंगलवार को मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने धान रोपकर विरोध जताया और प्रदर्शन किया। मार्ग खराब होने से नाराज कांग्रेस के लोगों ने धान रोपकर विरोध जताया और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि लगभग दो साल से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह सड़क में गड्ढे हो चुके हैं। जिसमें पानी भरा हुआ है। आए दिन राहगीर उसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। स्कूल के बच्चे अक्सर अक्सर पानी में गिर जा र...