बदायूं, मई 9 -- क्षेत्र के गांव दुगरैय्या में दो पक्षों के बीच रंजिशन हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में आरोपी गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। 13 अप्रैल को गांव निवासी रिफाकत अली और मोहम्मद शाहनवाज पक्ष में रंजिशन विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के बीच में पथराव और मारपीट हुई थी। जिसमे शहनबाज पक्ष के मो शारिफ ने फायरिंग भी की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी और उसी समय पुलिस ने रिफाकत अली पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शारिफ को गुरुवार को बनेई गांव को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तम...