रुडकी, जुलाई 27 -- कस्बे में 20 जुलाई को हुए पथराव और गोलीबारी मामले में पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 30 नामजद व करीब तीन दर्जन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कॉस केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला किला निवासी आसिफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 जुलाई को दोपहर करीब दो बजे उनके भाई आमिर के ई-रिक्शा में राशिद ने टक्कर मार दी थी। जब आमिर ने राशिद को तेज रिक्शा चलाने से मना किया तो आरोपी तैश में आ गया और उसने आमिर को धमकी दी। उसी दिन रात आठ बजे, जब पीड़ित अपने भाइयों के साथ बाजार की ओर जा रहे थे, तभी लगभग 65 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीड़ित और उनके साथियों पर हमला किया। भीड़ इकट्ठा होने पर हमलावर छतों पर चढ़ गए, जहां उन्होंने पहले से ही...