अमरोहा, जुलाई 21 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गंदासपुर में शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते जमकर पथराव और मारपीट हुई। घटना में महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जोया सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवाद गांव निवासी दिनेश व गगन के बीच हुआ था। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई थी। छतों से एक-दूसरे पर पथराव किया गया था। गगन कुमार का आरोप था कि जब वह किसी काम से घर से बाहर निकले तो रास्ते में पहले से मौजूद जयपाल, दाताराम व बिजेंद्र ने उन्हें रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। वहीं, दिनेश कुमार ने आरोपियों पर भतीजे जयपाल से मारपीट करने का आरोप लगाया था। मारपीट की सू...