बरेली, जून 2 -- शनिवार शाम मौजूदा और पूर्व प्रधान पक्षों के बीच हुए पथराव के मामले में प्रधान पक्ष की ओर से 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जबकि पूर्व प्रधान के लोगों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। थाना सिरौली के गांव केसरपुर में शनिवार शाम मौजूदा और पूर्व प्रधान पक्षों में किसी बात को लेकर पथराव हुआ था। जिसमें दोनों ओर के कई लोग घायल हुए थे। रविवार को पुलिस ने मौजूदा प्रधान पक्ष की ओर से जहांगीर, फैजान बेग, नाजुक बेग, अकरम बेग, असलम, मुशर्रफ, नसरत, इशरत, आलिम तथा लाला पर जानलेवा हमला और पथराव की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इससे दो दिन पहले भी प्रधान पक्ष ने मारपीट पूर्व प्रधान पक्ष के आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि प्रधान पक्ष के 12 लोगों इसलयार, मिसलयार, इकलयार, मुशाहिद, राहिद, इसलाम, ज़ुबैर, उवैस, हसनैन, याम...