बागपत, फरवरी 24 -- लेनदेन के विवाद में गत 21 फरवरी को केतीपुरा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पर तैनात दरोगा ने 29 लोगों को नामजद व कई को अज्ञात दर्शातें हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि आपस में झगड़ रहे लोगों ने एक राय होकर पुलिस टीम पर पथराव किया। जान से मारने की नीयत से पुलिस कर्मियों पर फायर झौंके। जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। शहर के केतीपुरा मोहल्ले में गत 21 फरवरी की रात फरजाना और सम्मो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे। जिनके बीच दो बार मारपीट और पथराव हुआ, इसमें महिलाओं समेत छह-सात लोग घायल हुए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंड़ों से हमला करने, पथराव करने और फायरिंग क...