संभल, नवम्बर 18 -- कैलादेवी थाना पुलिस ने पथराव-फायरिंग के मामले में वांछित प्रधानपुत्र को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने बताया कि करीब तीन महीने पहले विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया था। उस मुकदमा में वांछित चल रहे प्रधान देवेंद्र सिंह के बेटे विकास को गंगहेटा गांव की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...