गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- गाजियाबाद। मिर्जापुर गांव में नूरानी मस्जिद के पास नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद में हुए पथराव और फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में विजयनगर पुलिस ने 31 नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, पथराव, फायरिंग और क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों ने सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी गोलियां चलाई थीं। घटना में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मिर्जापुर में नूरानी मस्जिद के पास नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। वहां रहने वाले अलीजान और असलम पक्ष में मंगलवार को नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो गए और लाठी-डंडों से हमले के अ...