संभल, जून 13 -- असमोली थाना क्षेत्र के मालपुर मिलक उर्फ मल्लूपुरा में निजी भूमि पर भराव डालने के विरोध पर हुई पथराव फायरिंग मामले में पुलिस ने 28 लोगों को नामजद करते हुए कुल 48 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। गुरुवार को पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम जुटी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...