बागपत, जुलाई 11 -- दोझा गांव में गत दिनों रात के समय मामूली कहासुनी को लेकर वसीम के घर पर गांव के ही कुछ युवकों ने पथराव व फायरिंग की थी, जिसमें कई लोग घायल हो गये थे। दोनों पक्षों में तनांवपूर्ण स्तिथि को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने गांव में पीएससी तैनात की थी। वसीम ने पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना बिनौली पुलिस ने गुरुवार को घटना मे नामजद शमीम व मोसीन पुत्र शहजाद को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गये दोनो आरोपियों को बागपत कोर्ट में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...