मथुरा, फरवरी 27 -- थाना सुरीर पुलिस ने जरारा की ओर जाने वाले रोड पर शीशागढ़ी के समीप से मारपीट कर पथराव-फायरिंग के आरोप में वांछित दो आरोपियों को सुबह गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से देशी राइफल, कारतूस बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक सुरीर संजीव कांत मिश्र ने बताया कि बुधवार सुबह उप निरीक्षक अमित कुमार, गौरव चहल, मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे करीब पुलिस टीम ने गांव जरारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर शीशागढ़ी के समीप से मारपीट कर पथराव व फायरिंग करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी राजू उर्फ राजकुमार, ललित निवासीगण भगत नगरिया, सुरीर को गिरफ्तार किया। इनसे देशी राइफल, कारतूस, खोखा बरामद कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 22 फरवरी की शाम गांव भगत नगरिया में दो पक्षों में पुरा...