नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, का. सं.। तीस हजारी कोर्ट ने तुर्कमान गेट इलाके में पथराव के मामले में तीन अन्य आरोपियों को 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना एक मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई थी। पत्थरबाजी के आरोप में पकड़े गए उबैदुल्लाह, मोहम्मद नावेद और मोहम्मद फैज को न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्तिक टपारिया की अदालत के सामने पेश किया गया। अदालत ने तीनों आरोपियों को 21 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि जांच अधिकारी (आईओ) की दलीलों और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा दायर अर्जी को स्वीकार किया जाता है। इस मामले में अब तक 16 लोगों को पकड़ा जा चुका है। इनमें एक नाबालिग भी है। इससे पहले शुक्रवार को अदालत ने इसी मामले में गिरफ्तार आठ आरोपियों को 12 दिन की न्यायिक हि...