शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- तिलहर, संवाददाता। तिलहर में धर्मस्थल के पास स्थित जमीन पर निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने कार्य बंद कराकर निर्माण तोड़ सामग्री लूट ली। निर्माण करने वाले लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव करने का भी आरोप लगाया। पुलिस एवं राजस्व टीम जांच में लगी है। तिलहर के मौजमपुर मोहल्ला के शफी अहमद ने बताया कि उन्होंने एक जमीन इमली मोहल्ले में करीम शाह दादा मियां की मजार के पास खरीदी थी। उन्होंने बताया कि कोर्ट के द्वारा जमीन की डिग्री भी है और उनका कब्जा दखल भी है। वह अपनी जमीन पर नींव खुदवा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान दिलाजाक मोहल्ले के कुछ लोग आ गए और उन्होंने उनके ऊपर पथराव कर दिया। आरोपियों ने मोहल्ले के लोगों को भड़काकर हंगामा कर दिया और निर्माण सामग्री लूट ले गए। पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की इसके बाद द...