मेरठ, सितम्बर 23 -- दादरी बवाल और पथराव की वारदात में फरार आरोपियों की तलाश में मेरठ और मुजफ्फरनगर में दबिश दी गई। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ आरोपियों की पहचान की है, साथ ही पुलिस के पास इनपुट है कि दौराला इलाके में ही गोपनीय मीटिंग इसी मामले को लेकर आयोजित की जा रही है। इसी को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। जानकारी जुटाई जा रही है और बैठक रोकने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर, गांव में पुलिस के कुछ जवान तैनात हैं और सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। पुलिस अभी तक 22 आरोपियों को इस प्रकरण में गिरफ्तार कर चुकी है। सरधना के कपसाड़ में कुछ दिन पहले एक द्वार बनाया गया था। इसके एंट्री गेट पर राजपूत सम्राट मिहिर भोज स्मृति द्वार का बैनर लगा दिया गया। गुर्जर संगठनों ने इसका विरोध किया और इतिहास से छेड़छाड़ का...