बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में गुलावठी रोड पर तीन युवकों पर जान से मारने की नीयत से हमला और पथराव करने के आरोप में 40- 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के मोहल्ला रामबाड़ा निवासी ऋषभ ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि गुलावठी रोड स्थित ठाकुर लक्ष्मी नारायण मंदिर पर कुछ अज्ञात लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। जैसे ही वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसमें वह और उसके साथी प्रिंस, सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाल अनिल कुमार शाही बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोष...