कौशाम्बी, जनवरी 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नासिरपुर फरीदगंज गांव की शशि शर्मा पत्नी राजीव शर्मा ने बताया कि पड़ोसी सगे भाई मोहित, रोहित व शोभित उसकी घर के समीप स्थित भूमि पर कब्जा करने की नीयत से निर्माण करा रहे थे। 25 जनवरी की सुबह निर्माण करने से मना करने पर तीनों ने अभद्रता की। आरोपी रोहित ने अपने घर की छत से पथराव किया। इससे पीड़िता के ससुर लल्लू घायल हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...