देवरिया, जनवरी 17 -- विशुनपुरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नेरूआरी गांव में आयोजित सत्या स्पोर्टिंग फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पथरदेवा ने गौतम चक मठिया और मथुरा छापर ने कंचनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह और अजय यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। शुक्रवार को मालती देवी लघु माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर एएनडी एकेडमी पथरदेवा और गौतम चक मठिया के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ। पथरदेवा के इमरान ने तीन और भीम ने एक गोल कर अपनी टीम को 4-0 से जीत दिला दी। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला कंचनपुर और मथुराछापर के बीच खेला गया। इसमें निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। उसके बाद कमेटी ने टाई-ब्रेकर कराने का निर्णय लिया। इसमें मथुरा छाप...