देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर,प्रतिनिधि पुलिस ने साइबर अपराध के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसपी सौरभ के निर्देश पर साइबर डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में कार्रवाई कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पथरड्डा ओपी क्षेत्र के भुरा अंतर्गत जंगल-झाड़ी में छापेमारी कर मोबाइल से ऑनलाइन ठगी कर रहे संदिग्धों को देख तीन को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 3 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड अन्य समान बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि आरोपी फ्लिपकार्ड, एमेजॉन, फोन-पे, एयरटेल पेमेंट बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान योजना जैसी कंपनियों के फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते थे। गूगल सर्च पर अपना मोबाइल नंबर कस्टमर केयर...