गोड्डा, सितम्बर 26 -- पथरगामा हटिया के समीप पथरगामा जलापूर्ति योजना का पाइप फट जाने से लगातार हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस कारण आसपास की सड़क पर जलजमाव हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण संदीप कुमार, ओमप्रकाश भगत, सुनील भगत, चंदन कुमार, अमित कुमार आदि ने प्रशासन से जल्द से जल्द पाइप की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि पानी की बर्बादी रोकने के साथ-साथ सड़क पर हो रहे जलजमाव को भी दूर किया जाना जरूरी है। ग्रामीण राजीव भगत ने बताया कि वर्तमान में दुर्गा पूजा का अवसर है और ऐसे समय में सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में बड़ी कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरा रास्ता पानी में डूब जाता है जिससे श्रद्धालु व आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्द...