गोड्डा, जून 1 -- पथरगामा। शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने किया, जिसमें सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने तंबाकू सेवन से दूर रहने की सामूहिक शपथ ली।इस अवसर पर डॉ. मोहन पासवान ने कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह समाज के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को तंबाकू से जुड़ी बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, श्वसन संबंधी समस्याओं आदि के बारे में जागरूक होना चाहिए। स्वास्थ्यकर्मियों ने भी लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी और इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त सम...