गोड्डा, अक्टूबर 10 -- पथरगामा। पथरगामा राजाबिठा सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को लेकर गुरुवार को पथरगामा अंचल कार्यालय सभागार में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नितेश कुमार गौतम ने की। शिविर में चिलकारा गोविंद, बरमसिया, काला डुमरिया, द्वारीचक सहित कई गांवों के रैयतों से संबंधित दस्तावेज लिए गए। बताया गया कि पूर्व में सभी रैयतों को नोटिस निर्गत किया गया था, जिसके आधार पर उपस्थित रैयतों से बॉन्ड पेपर भरवाया गया। राजस्व उप निरीक्षक द्वारा सभी रैयतों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और सत्यापन उपरांत रिवॉर्ड (मुआवजा) का निर्गमन किया जाएगा। शिविर में जिला भू-अर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक प्रमोद कुमार, राजकुमार, अमीन ध्रुव ज्योति तथा राजस्व उप-निरीक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन...