गोड्डा, फरवरी 18 -- पथरगामा। पथरगामा प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मोहन पासवान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान, डॉक्टर पासवान ने 0 से 5 साल तक के बच्चों की देखभाल पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे के श्वास, बुखार, नाभि, जॉंडिस आदि का गहराई से परीक्षण किया जाना चाहिए। जांच के बाद ही बच्चे के स्वास्थ्य का सही अनुमान लगाया जा सकता है। यदि नाभि से पस निकलता है तो उसका इलाज जरूरी है। डॉक्टर पासवान ने यह भी बताया कि आजकल टिटनेस की बीमारी बच्चों में लगभग समाप्त हो चुकी है क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को पूरी तरह से साफ-सुथरा और सुरक्षित रखते हैं। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिशु म...