गोड्डा, जुलाई 10 -- पथरगामा, संवाद सूत्र। पथरगामा प्रखण्ड के सोनारचक पंचायत अंतर्गत दर्जी पट्टी मुहल्ला निवासी दिनेश ठाकुर का 28 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार उर्फ गोलू ठाकुर ने फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की रात्रि की है। मृतक युवक खाना खाने के बाद नशे के हालात में घर के बाहर खड़ी बोलोरो गाड़ी में सोने की बात अपनी पत्नी अंजली कुमारी को कहकर चला गया। मृतक की पत्नी अंजली कुमारी ने बताया कि मेरा देवर पुरुषोत्तम ठाकुर की शादी के लिए महागामा में लड़की का छेका कर रात्रि एक बजे लौटे थे। इसके बाद नशे की हालत में यह कहकर गए कि मैं गाड़ी में सोने जा रहा हूं। कुछ ही देर बाद में अपने पति उत्तम कुमार उर्फ गोलू ठाकुर को गाड़ी में देखने गई कि सोए हैं या नहीं। अपने पति को गाड़ी में सोए नहीं देखा। जिसकी जानकारी घर के अन्...