गोड्डा, फरवरी 27 -- पथरगामा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पथरगामा क्षेत्र के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। खासतौर से धमसाई मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया, और दिनभर यह भीड़ बनी रही। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द मेला का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने पूजा अर्चना की और विशेष आयोजन का आनंद लिया। मंदिर कमेटी के सदस्य दिनभर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे। पथरगामा प्रशासन भी सुबह 6 बजे से ही मेले की विधि व्यवस्था को संभालने में सक्रिय रहा। मंदिर परिसर में एक स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और निशुल्क दवाइयाँ प्राप्त की। महादेव कित्ता शिव मंदिर में भी दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां शिव बारात का आयोजन किया गया, जिसमें...