गोड्डा, जून 18 -- पथरगामा। पथरगामा प्रखंड सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव के नेतृत्व में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं सुपर बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्रों के पोषक क्षेत्रों का नजरी नक्शा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रत्येक बीएलओ को उनके बूथ क्षेत्र का सटीक व दृश्यात्मक नक्शा तैयार करना सिखाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी प्रस्तुति दी गई, जिसमें नक्शा बनाने की समस्त प्रक्रिया को बिंदुवार समझाया गया। बीएलओ को बताया गया कि वे गूगल मैप का उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र का सीमांकन करेंगे और नक्शे में कच्चे-पक्के मकान, सड़कें, नदी, नाला, पोखर, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, विद्यालय, नल आदि प्रमुख स्थलों को चिन्ह...