गोड्डा, मई 30 -- पथरगामा। गुरुवार को पथरगामा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख अवधेश साह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रखंड से संबंधित विभिन्न योजनाओं और जनहित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख अवधेश साह ने बैठक के दौरान अबुआ आवास योजना से संबंधित जानकारी मांगी, जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के तहत लाभुकों को स्वीकृति दी जा चुकी है और योजना का कार्य प्रगति पर है। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण प्लस) के तहत सभी लाभुकों का सर्वे 15 मई 2025 तक पूरा कर लिया गया है। बैठक में प्रमुख ने पेंशन योजना के लिए पंचायत स्तर पर विशेष कैंप आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही उन्होंने मैया सम्मान योजना के लाभुकों की सूची की मांग की। इ...