गोड्डा, अगस्त 17 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। शनिवार की देर रात पथरगामा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर नगर के ठाकुरबाड़ी, तुलसीकित्ता स्थित बजरंगबली मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई तथा भक्ति गीतों और भजनों का आयोजन किया गया। तुलसीकित्ता बजरंगबली मंदिर में देर रात तक भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मंदिर परिसर भक्ति रस से सराबोर रहा। वहीं ठाकुरबाड़ी में आयोजित भक्ति संध्या में श्रोताओं ने भक्ति गीतों पर झूमकर अपनी आस्था प्रकट की। पर्व की खास बात रही बच्चों की राधा-कृष्ण की वेशभूषा में प्रस्तुति। नन्हें-मुन्ने बालकों ने कृष्ण रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। उनके आकर्षक परिधान और मनमोहक अदाओं ने उपस्थित जनसमूह को म...