गोड्डा, नवम्बर 17 -- पथरगामा प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को एसआईआर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के तहत वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वर्ष 2025 की अद्यतन मतदाता सूची से मिलान किए जाने की प्रक्रिया, मतदाता मैपिंग एवं बूथ रिसलाइजेशन से जुड़ी सभी तकनीकी व प्रशासनिक जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गईं। प्रशिक्षण का संचालन पर्यवेक्षक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को मतदाता सत्यापन, सूची संशोधन, बूथ स्तर पर किए जाने वाले कार्य तथा एसआईआर के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेजों के संधारण के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल आधार है, इसलिए प्रत्येक बीएलओ का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। मौके पर निर्वाचन विभाग के कंप्यूटर ...