गोड्डा, मई 29 -- पथरगामा। पथरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के दौरान Iजीएनओएपी (राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना), जीएनडब्लूपीएस (राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना), Iजीएनपीपीएस (राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना), एवं एनएफबीएस (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं इनकी सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत से की गई। सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से यह सत्यापन किया जाएगा कि लाभार्थियों को समय पर पेंशन की राशि प्राप्त हो ...