गोड्डा, मई 23 -- पथरगामा। पथरगामा में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। सहायक विद्युत अभियंता कंचन टुडू के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत मंगलवार को कई स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अवैध बिजली चोरी करते पाए जाने पर छह लोगों के खिलाफ पथरगामा थाना में कांड संख्या 84/25 के तहत भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 और 138 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में सुरेश यादव (पिता: स्व. सुखपाल यादव, निवासी: काला डुमरिया), राकेश यादव (पिता: लखीचरण गोप, काला डुमरिया), कार्तिक पाल (पिता: स्व. विपिन बिहारी पाल, पीलपाया बरमसिया), प्रदीप कुमार साह (पिता: स्व. लक्ष्मण साह, बोहा साह टोला), विनय कुमार साह और दिनेश साह (पिता: स्व. लक्ष्मण साह, बोहा साह टोला) श...