गोड्डा, नवम्बर 12 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। बुधवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत पथरगामा प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम के नेतृत्व में कई लाभुकों को अबुआ आवास योजना के तहत अपने नए घर में धूमधाम से गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर माछीटाड़ पंचायत के कसीयातरी गांव निवासी उर्मिला देवी पति बबलू मड़ैया, लसोतीया गांव की चंदा देवी पति सुधीर मांझी तथा महेशलिट्टी गांव की उर्मिला देवी पति अशोक दास और सरिता देवी पति रामदेव दास, वहीं सोनारचक पंचायत के द्वारीचक गांव की सोनी देवी पति रोहित उर्फ एंडी ठाकुर ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर अपने नए घर में प्रवेश किया। गृह प्रवेश समारोह का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश ...