गोड्डा, जुलाई 10 -- पथरगामा। पथरगामा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा बिजली जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व विद्युत सहायक अभियंता कंचन टुडू ने किया। जांच के दौरान कई घरों में अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। वहीं, कुछ घरों में दोहरी कनेक्शन प्रणाली के माध्यम से बिजली चोरी की भी पुष्टि हुई। विद्युत सहायक अभियंता कंचन टुडू ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ता जो अब तक बिजली कनेक्शन नहीं लिए हैं, वे तुरंत वैध कनेक्शन लें। साथ ही, समय पर बिजली बिल का भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि आगे किसी प्रकार की कार्रवाई अथवा असुविधा का सामना न करना पड़े। अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम में बिजली मिस्त्री अखिलेश सिंह, महेश दास, रमेश महतो सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। विभाग द्वारा आगे भी...