गोड्डा, नवम्बर 26 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। बुधवार को पथरगामा बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय व्ययोवृद्ध आयुष स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया। जिला आयुष समिति के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार एवं डॉ. दीप्ति कुमारी ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। समापन दिवस पर योग प्रशिक्षक चन्द्रगुप्त कुमार द्वारा उपस्थित व्ययोवृद्ध जनों को योगाभ्यास कराया गया तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में डॉक्टरों की टीम ने रोगियों का रक्तचाप, रक्त शर्करा सहित अन्य आवश्यक जांचें निःशुल्क कीं और आयुष पद्धति से उनका उपचार किया। आज के शिविर में कुल 112 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें व्ययोवृद्ध लोगों की संख्या अधिक रही। शिविर के दौरान लोगों ने आयुष चिकित्सा पद्धति के प्र...