गोड्डा, नवम्बर 28 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। गुरुवार को पथरगामा डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम एवं प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार महतो ने अतिथियों का अंगवस्त्र और डायरी देकर स्वागत करते हुए की। निदेशक ने बताया कि नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्रों को अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम से पांचवीं रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान से बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ता है। बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने विद्यालय के अनुशासन और शिक्षा स्तर की सराहना करते हुए कहा कि दूरदराज क्षेत्र में बच्चों की बड़ी संख्...