गोड्डा, जुलाई 18 -- पथरगामा। एसबीएसएसपीएसजे डिग्री कॉलेज पथरगामा के कॉलेज कर्मियों ने विगत तीन माह से वेतन नहीं मिलने से 19 जुलाई से कलम बंद हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिक्षिकेतर कर्मचारी संघ के सचिव देवानंद कुंवर प्रो प्रदीप कुमार प्रो नवलेश्वरी झा आदि ने कहा है कि विगत तीन माह से बैंक का संचालन रोक दिया गया है। जिसके कारण वेतन, ई पी एफ का भुगतान नहीं हो पा रहा है। कर्मियों ने शाशि निकाय सचिव से बैंक संचालन करवाने की गुहार लगाई है। जिससे वेतन का भुगतान हो सके। कहा है कि अगर 18 जुलाई तक बैंक का संचालन नहीं हुआ तो सभी कर्मी कलम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...