गोड्डा, जुलाई 22 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के सिंगेहीडीह गांव के एक व्यक्ति का गांव से कुछ दूर पांडु टोला में सोमवार सुबह शव मिला । शव की पहचान सीताराम पंडित नाम के व्यक्ति के रूप में हुई , जो राजमिस्त्री का काम करता था और सिंगेहीडीह गांव का रहने वाला था । इस घटना की सूचना के बाद मृत व्यक्ति के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया । इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया की उनका भाई रविवार सुबह काम पर निकला था , जब रात को घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने हमलोग को बताया जिसके बाद हमलोग उसे ढूंढने लगे , जहां सुबह हमे सूचना मिली की उसका शव गांव के कुछ दूर मिला है । जिस प्रकार से शव की स्थिति दिख रही है , साफ प्रतीत हो रहा है ...