गोड्डा, मई 23 -- पथरगामा। गुरुवार को पथरगामा एटिक सेंटर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मिट्टी नमूना संग्रहण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी ने किया। प्रशिक्षण के दौरान गोड्डा एग्री क्लीनिक के सहायक समन्वयक अनुराग कुमार ने कृषक मित्रों को मोबाइल एप के माध्यम से किसानों के निबंधन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, गोड्डा एग्री क्लीनिक समन्वयक शशिकांत कुमार ने खेत से मिट्टी का सही तरीके से नमूना लेने की विधि बताई और मिट्टी में पाए जाने वाले विभिन्न पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार ने डिजिटल क्रॉप सर्वे विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खरीफ मौसम में प्रखंड के सभी गांवों के प्रत्येक खेत का डिजिटल सर्वे करना अनिवार...