गोड्डा, जुलाई 22 -- पथरगामा। एसबीएसएसपीएसजे डिग्री कॉलेज पथरगामा में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र में ऑनलाइन नामांकन चालू है। इग्नू केंद्र समन्यवक प्रो एके वर्मा ने बताया कि सत्र जुलाई 2025 में बीए, बी कॉम सामान्य एवं प्रतिष्ठा औऱ एमए में नामांकन किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ा कर 31 जुलाई तक की गई है l एस सी, एस टी छात्र छात्रा के लिए नामांकन में छूट का प्रावधान हैl बताया कि जुलाई सत्र में री रजिस्ट्रेशन भी चालू है। छात्र अपना नामांकन इग्नू के वेवसाईट से कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...