गोड्डा, सितम्बर 24 -- पथरगामा प्रतिनिधि। पथरगामा बालिका उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र-3 के लिए सेविका चयन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह चयन समिति अध्यक्ष नितेश कुमार गौतम ने की। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता का परिचय देते हुए कुल 6 आवेदनों में से आवेदकों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली चंपा कुमारी को सेविका के पद पर चयनित किया गया। चयन समिति में पंचायत समिति सदस्य चांदनी देवी, महिला पर्यवेक्षिका सुशीला मरांडी, कुमारी संध्या, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। समिति द्वारा तीन आवेदन बीसी-1 श्रेणी का होने के कारण अस्वीकृत किए गए, जबकि एक आवेदन बिहार निवासी होने के कारण अयोग्य ठहराया गया। अंतिम चरण में...