बांका, जुलाई 9 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत बुधवार को प्रखंड के पथड्डा पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव होगा। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार की शाम जिले से आई महिला सुरक्षा बल को भी प्रखंड मुख्यालय से रवाना कर दिया गया। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले से आए सुरक्षा बलों, मतदान कर्मियों को बूथ पर भेज दिया गया है। बुधवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पंचायत के 11 मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मी एवं सुरक्षा बल मुस्तैद कर दिए गए हैं। यहां मुखिया पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसके जीत हार का फैसला पंचायत के कुल 5839 मतदाता करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 3019 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 2820 ...