लातेहार, अगस्त 5 -- लातेहार, संवाददाता। छिपादोहर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना थाना क्षेत्र के हरातू पंचायत की है। घटना रविवार की है। सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को उसका शव परिजनों को सौंपा गया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जनेश्वर सिंह ने बताया कि घटना के पीछे घरेलू विवाद है। उन्होंने कहा कि शनिवार की रात रतन सिंह का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रतन सिंह नशे की हालत में था और उसने अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया था। विवाद के बाद वह घर से निकल गया था। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करने की योजना बनाई थी, लेकिन डर के मारे रतन सिंह रविवार को अपने घर के कुएं में छ...