संवाददाता, मार्च 5 -- बेंग्‍लुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष और आगरा के टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के बाद पत्‍नी और ससुराल वालों से दुखी होकर पति के जान देने का एक और मामला यूपी के संभल में सामने आया है। यहां मंगलवार को 30 वर्षीय गौरव कुमार ने खुदकुशी कर ली। मरने से पहले गौरव ने भारत सरकार के नाम एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्‍नी और ससुरालवालों को जिम्‍मेदार ठहराया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का मिलान किया जा रहा है इसके बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। मामला संभल के ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर का है। यहां गौरव कुमार नाम के एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। युवक को आनन-फानन में अस्‍पताल ले जाया गया। वहां भर्ती कर उसका इलाज चल रहा था लेकिन डॉक्‍टर उसकी ज...