गाज़ियाबाद, मई 4 -- गाजियाबाद। बीते माह 20 अप्रैल को आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में विजेता बने बच्चों को रविवार को जीडी गोयनका स्कूल में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान इन बच्चों को अनुशासन, ईमानदारी को लेकर प्रेरित किया गया। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीडी गोयनका स्कूल में रविवार को पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बीते माह 20 अप्रैल को भारतीय डाक विभाग एवं फ्लैट ओनर फेडरेशन द्वार संयुक्त रूप से आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया था। फ्लैट ओनर फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल टीपी त्यागी ने बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तृषा, दूसरे स्थान पर स्वमित् एवं तीसरे स्थान पर वान्या त्यागी रही।वही दूसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12वीं तक में पहले पर भाव्याशी, दूसरे स्थान पर वदीक्षा और तीसर...