जमुई, सितम्बर 24 -- झाझा । नगर संवाददाता हिंदुस्तान में छपी खबर का असर देखने को मिला है। जिले के दर्जनों उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नव नियुक्त एवं पदस्थापित प्रधानाध्यापकों को नहीं मिला है एचएम का पदभार", "बीपीएससी से चयनित प्रधानाध्यापकों को शिक्षक के रूप में कार्य करना जुलाई माह से ही बनी मजबूरी" , इसको लेकर हिंदुस्तान में प्रमुखता से खबर चलाई थी। इसी आलोक में जमुई जिला शिक्षा कार्यालय में जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए ऐसे प्रधानाध्यापक शिक्षकों को निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर ऐसे उत्क्त्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अपने प्रभार लेना सुनिश्चित करें। अगर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रभार नहीं दिया जा रहा है तो कार्यालय को लिखित रूप में ...