रांची, जून 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। अंगीभूत कॉलेजों में इंटर के अनुबंध शिक्षकेतरकर्मियों का धरना मंगलवा रको 78वें दिन भी राजभवन के पास जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया है। धरने में शामिल कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगों को नहीं सुना गया तो वे जल्द ही राजभवन को पत्र देकर परिजनों के साथ आत्महत्या को विवश होंगे। वहीं, सामाजिक संगठनों ने सरकार से इस पर हस्तक्षेप की मांग की है और कहां है राजभवन और राज्य सरकार हल निकाले। कर्मचारियों ने कहा कि कालेजों में जब कर्मचारियों का अभाव था, तब उन्होंने इंटरमीडिएट के साथ स्नातक व स्नाकोत्तर की शिक्षा को भी बचाए रखा। लेकिन आज उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...