प्रयागराज, नवम्बर 4 -- नगर आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को पत्रावली शीघ्र निस्तारण को लेकर अधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच झड़प हो गई। मुट्ठीगंज जोन अंतर्गत एक मामले की शिकायत लेकर संभव जनसुनवाई में आए अधिवक्ताओं ने एक अपर नगर आयुक्त पर पत्रावली निस्तारण में हीलाहवाली करने का आरोप लगाया। इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। शिकायत के बाद अपर नगर आयुक्त ने कहा कि पत्रावली के निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। इसी बात को लेकर अधिकारी और अधिवक्ताओं में बहस होने लगी। नगर निगम के एक कर्मचारी ने बीचबचाव कर अधिवक्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद भी बहस नहीं रुकी तो वहीं बैठे एक अधिकारी उठे और अधिवक्ता को समझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज आवाज सुनाई पड़ी तो बाहर खड़े कर्मचारी भी नगर आयुक्त कार्...