शामली, जुलाई 14 -- 2019 में ऊन एसडीएम द्वारा राजस्व अभिलेखागार में जमा करायी गई दाखिल खारिज की पत्रावली के गायब होने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू का दी है। तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि मुख्तयार बनाम चौसाना फुड प्राइवेट लिमिटेड जिजौला परगना बिडौली के दाखिल खारिज के मुकदमें की पत्रावली 29 मई 2019 को एसडीएम ऊन द्वारा राजस्व अभिलेखागार में जमा करायी गई थी। ततकलीन रजिष्ट्रार कानूनगों नवाब सिंह ने पत्रावली अपनी कस्टडी में ले ली थी। दाखिल खारिज के उक्त मुकदमें में ऊन तहसील द्वारा पत्रावली की मांग की गई थी। जिसके बाद राजस्व अभिलेखागार में पत्रावली की तलाश की गई लेकिन पत्रावली नही मिली और न ही पत्रावली को मुजफ्फरनगर राजस्व अभिलेखागार में जमा कराया गया था। मामले में तत्कालीन सेवा निवृत्त हुए रजिष्ट्रार कानून...