रामपुर, दिसम्बर 20 -- मनरेगा सेल से पत्रावली गायब होने के मामले में एपीओ पर कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने एपीओ के खिलाफ एफआईआर और बर्खास्तगी की कार्रवाई का दावा किया था मगर सप्ताह भर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 12 दिसंबर को विकास भवन के मनरेगा सेल में तैनात एपीओ अमित चौरसिया की पत्रावली गायब हो गई। यह मामला प्रकाश में तब आया था, जब उसकी कार्यप्रणाली से नाराज अफसरों ने उस पर कार्रवाई के लिए अपने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था, तो वह ड्यूटी से गायब हो गया और उसने अपने बर्खास्तगी के डर से अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर विकास भवन से पत्रावली को ही गायब कर दिया। जब यह मामला सामने आया तो विभाग के अफसरों पर सवाल खड़े हो गए, आखिर कैसे एक कर्मचारी की पत्रावली विकास भवन से गायब हो सकती है। इस मामले में ...