आगरा, जून 11 -- अपने मूल विभाग में वापस जाने के लिए कार्यमुक्त होने से ठीक पहले अधिशाषी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने नगर पालिका कासगंज में तैनात लिपिक को अनुशासनहीनता व अनियमितकार्य शैली के चलते निलंबित कर दिया है। ईओ ने इस संबंध में निलंबित बाबू को किसी अन्य कार्यालय में सम्बद्ध करने व लिपिक की जांच किसी मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी से कराने के लिए पत्र लिखा है। नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि लिपिक विजय पाल सिंह लगातार उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करते रहे हैं। निलंबन पत्र में लिपिक पर आरोप है कि उनके द्वारा कार्यालय अध्यक्ष की अनुमति के बिना पत्रावली बाहर ले जाईं जाती हैं। पत्रावलियों पर प्रष्ठांकन भी नहीं किया जाता है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की पत्रावली में से अनुबंध पत्र की मूल प्...